मिरजापुरः शनिवार को जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का आयोजन माँ सावित्री बाई फुले आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगापुर, दुबार कलां,मिर्जापुर में आयोजित किया गया. जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान मिर्जापुर के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया साथ ही स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चे राष्ट्र सेवा एवं मानव सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते है. इनका अनुशासन एवं संस्कार देखने लायक होता है, साथ ही कहा कि ऐसे स्काउट गाइड के प्रशिक्षको को भी मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दी कि अनुशासन में रहकर कैसे कार्य किया जा सकता है.
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयंत सरोज, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार सिंह, स्काउट के जिला कमिश्नर बेचन सिंह, गाइड के जिला कमिश्नर अनीता यादव, जिला सचिव महेंद्र नाथ एवं राजेंद्र यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव