भदोहीः गोपीगंज के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र डेरवा भवानीपुर गांव में विराजमान मां शीतला धाम मे प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओ की कतार लगी रहीl असाढ़ माह मे दूसरे सोमवार योगिनी एकादशी को गंगा तट पर स्नान ध्यान कर ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख सिद्ध पीठ पर बड़ी संख्या में पहुचे लोगों ने दर्शन पूजन कियाl
मां शीतला का रंग बिरंगे सुगंधित पुष्पों से भव्य श्रृंगार किया गयाl प्रातःकाल कालीन मंगला आरती के साथ शुरु हुआ दर्शन पूजन का क्रम देर शाम तक चलता रहाl वैसे तो गांव के लोग मां शीतला के दरबार मे शीश नवाने के उपरांत ही हर काम काज करते हैं लेकिन सोमवार को धाम मे श्रद्धालुओ की भीड़ बढ़ जाती है आस पास गांव के साथ दूर दराज के लोग भी दर्शन पूजन के लिए पहुचते हैl
मान्यता है कि सच्चे मन से की गई आराधना के दौरान मांगी गई हर मनोकामना पूर्ण होता हैlइसी आस्था और विश्वास के साथ दर्शन पूजन का क्रम चलता रहाlदिन भर चले दर्शन पूजन के साथ ही पूरा गांव जयकारे से गूंजायमान रहाl मनौती पूरी होने पर दूर दराज से पहुचे लोगों कड़ाही चढ़ा कर प्रसाद बनाया और मां को भोग लगाने के बाद वितरित कियाlमंदिर व्यवस्थापक बघेल परिवार और पुजारी प्रदोष पंडा की ओर से दर्शन पूजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थीlइस मौके पर प्रधान पुजारी, राजेश पंडा, दुर्गा मंदिर,प्रदोष पंडा,व्यस्थापक ओम सिंह बघेल,आशीष सिंह बघेल,ऋषि बघेल आदि लोग रहेl
रिपोर्ट- जलील अहमद