Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मध्यप्रदेशः पीपल्या रसोड़ा,नरसिंहगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पीपल्या रसोड़ा, महुआ , परसुखेड़ी, में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नरसिंहगढ़ के अंतर्गत कार्यरत , क्रियान्वयन सहायक एजेंसी भोपाल युवा एवं पर्यावरण सामाजिक संस्थान (बायपास) द्वारा जल जीवन मिशन का प्रभावी क्रियान्वयन हो, गांव के लोग जल के महत्व को समझें, योजना का संचालन एवं संधारण आसानी से हो सके, व जल की गुणवत्ता के बारे में जान सके.

 इसके लिए संस्था द्वारा नाटक एवं लोकगीत के माध्यम से जागरूक किया इस अवसर पर, सीनियर , ससोलिजिस्ट राहुल चौरसिया, देवीसिंह दांगी  मोबिलाइजर ,अरुण शर्मा , सीताराम पाटीदार व गांव के जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन  उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- राजेश पाटीदार 

इस खबर को शेयर करें: