Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में पहुंचकर माँ विंध्यवासिनी देवी का विधिवत दर्शन पूजन किया.  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान को अष्टभुजा हेलापैड पहुँचने पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्रा, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर पर स्वागत व अभिनन्दन किया गया.

 हेलीपैड से पुरानी वीआईपी मार्ग से होते हुए माँ विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में पहुंचकर विधि विधान से दर्शन पूजन किया इसके साथ ही मन्दिर की छत पर से माँ गंगा का भी दर्शन किया एवं मंदिर पर विराजमान समस्त देवी देवताओं का चरण स्पर्श कर परिक्रमा किया. दर्शन पूजन के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को माँ विन्ध्यवासिनी देवी का चित्र भेट किया गया.

 प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि कई बार माँ ने बुलाया लेकिन आ नहीं पाया, आज आने का सौभाग्य मिला है. जब इस समय मध्यप्रदेश में बाढ़ और बरसात से जनता में त्राहिमाम कर रही है आपकी यह धार्मिक यात्रा क्या मायने रखती है इस सवाल से कतराते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकल गए. पर जिस पत्रकार ने यह सवाल किया था जनपद के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा आपत्ति व्यक्त की गई उल्टे पत्रकार पर अधिकारी द्वारा नसीहत का पाठ पढ़ा जाने लगा! पुलिस अधिकारी के इस नसीहत भरी बातों को लेकर उपस्थित पत्रकार आवाक रह गए! पत्रकारों ने अधिकारी के इस रमईए से नाराज नजर आए. पुलिस अधिकारी के नसीहत देने वाली बात सोशल मीडिया पर तैरने लगी! ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा तरह तरह का कमेंट आने लगा.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव


 

इस खबर को शेयर करें: