Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः यूपी के लखनऊ में भी माफिया अतीक अहमद की संपत्ति कुर्क होगी. प्रयागराज पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई करेगी. लखनऊ में अतीक अहमद की करोड़ों की दो संपत्तियों को चिन्हित किया है. इन संपत्तियों की कुर्की करने के लिए आवश्यक कार्रवाई पुलिस कर रही है. 


इसके पहले भी 20 करोड़ की संपत्ति हुई थी कुर्क


पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पूर्व सांसद अतीक अहमद की करेली के एनुद्दीनपुर में अवैध अर्जित की गई संपत्तियों का पता चला था. तत्कालीन जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी के निर्देश पर करेली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी.


वहीं 24 जनवरी 2021 को करेली पुलिस ने करेली के एनुद्दीनपुर में अतीक की लगभग 12 बीघा जमीन को कुर्क किया। इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई थी। पुलिस ने वहां पर मुनादी भी कराया गया था। ढोल बजाकर लोगों को बताया गया गया था कि ये प्रॉपर्टी अतीक अहमद की अब नहीं है। इसे कुर्क कर लिया गया है। ये प्रॉपर्टी छोटे-छोटे टुकड़ों में थी। कुल 18 प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई की गई थी।  

इस खबर को शेयर करें: