वाराणसीः उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा माघ मेले को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. जिसको लेकर 300 बसों को चलाने का निर्धारण किया गया है. वही फर्स्ट बेस में 170 बसों को चालू कर दिया गया है. माघ मेले में प्रथम स्नान 21 जनवरी को शुरू होने वाला है. इसको लेकर काफी तैयारियां की जा रही हैं. हनुमानगढ़ी एवं गाजीपुर से लोगों का काफी जाना होता है इसको लेकर भी काफी तैयारियां की गई हैं.
वाराणसी क्षेत्र प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि माघ मेले की तैयारियां को देखते हुए हम लोगों ने 300 बस चलाने का निर्णय लिया है. जिसके फर्स्ट फेस में हम लोग 170 बसों को चला रहे हैं. वहीं यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात को भी बसे पूरी सुरक्षा के साथ चलाने का निर्णय लिया जाएगा. वहीं, वाराणसी में भी बसों के संचालन के लिए यात्रियों के लिए अपडेट व्यवस्था की जा रही है. गाजीपुर एवं हनुमानगढ़ी से मांग मेले में आने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. वहां पर भी कैंप लगाकर लोगों को माघ मेले में ले जाने का कार्य किया जाएगा.
रिपोर्ट- आनंत यादव