भदोहीः पौष शुक्ल पक्ष पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर गोपीगंज नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे स्थित प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा बड़े शिव व तिलेश्वर नाथ धाम में सोमवार की रात देवाधिदेव के अलौकिक स्वरुप का दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हो गए. दर्शन पूजन के जुटी अपार भीड़ के जयघोष से मंदिर परिसर देर रात तक गुंजायमान रहा.
सोमवार को साप्ताहिक महा आरती पूजन के पूर्व सुगंधित पुष्पों व पंच द्रव्य से बाबा बड़े शिव का भव्य श्रृंगार किया गया. श्रृंगार के साथ दर्शन पूजन का शुरु हुआ क्रम देर रात चलता रहा.आरती पूजन के दौरान पूरा भक्तों से भरा परिसर हर हर बम बम से गूंज उठा. शंख व करतल ध्वनि के बीच पुजारी द्वारा महा आरती की गई. स्तुति गान के उपरांत महाप्रसाद का वितरण गगनगुप्ता के सौजन्य से कराया गया.
इस परम पुनीत अवसर पर उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर दर्शन पूजन कर मंदिर की व्यवस्था देखा और पुजारी मिठाई गिरी से जानकारी ली. उनके साथ दीपक मोदनवाल,सुरेद्र कुमार, प्रदीप उमर,आकाश अग्रवाल, कैलाश,अश्वनि अग्रवाल, बंटू चौरसिया,ओम जी जायसवाल, प्रांजल बरनवाल,राहुल चौबे आदि रहे. बाबा तिलेश्वरनाथ का भगवान विष्णु के स्वरुप में दर्शन पूजन व आरती पूजन किया गया. इस मौके पर दीपक तिवारी किशन दुबे,धीरज तिवारी,रितेश दुबे,संतोष पांडेय,बउलाल दुबे,अनुज, किशन तिवारी,पवन दुबे आदि रहे.
रिपोर्ट- जलील अहमद