Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। महाशिवरात्रि की शहर में धूम है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के इनॉगुरेशन होने के बाद पडऩे वाली पहली शिवरात्रि पर बाबा धाम में पर्व का आगाज भव्य व दिव्य हो गया है . श्रद्धालुओं और सैलानियों को दर्शन - पूजन में दिक्कत न हो इसके लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है . बैरिकेंडिंग से लेकर रूट डायवर्जन और सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए हैं . स्टेशन , बस अड्डे , एयरर्पोट , प्राइवेट साधनों से हजारों - हजार की तादात में प्रति पल श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है . लगातार 44 घंटे तक झांकी दर्शन चलेगी . भक्त जल और दूध के अलावा अन्य कोई पूजा सामग्री मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे . शाम सात बजे से कई इलाकों से शिव बारात निकाली जाएगी .

पात्र में रखें माला व फूल

माला , फूल सहित अन्य पूजन सामग्री के लिए मंदिर के चारों प्रवेश द्वारों पर बड़े पात्र रखे गए हैैं . दर्शन से पहले भक्तों को इन्हीं पात्र में पूजन सामग्री अर्पित करनी होगी .

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाशिवरात्रि पर 8 से 10 लाख की तादात में श्रद्धालु और सैलानी बनारस आ रहे हैैं . महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन व सिविल पुलिस ने बैरिकेटिंग के साथ चप्पे - चप्पे पर पुलिस जवानों को तैनात किया है .

वाटर - वे से होगी एंट्री

इस बार गंगा नदी से होते हुए भी बाबा के मंदिर में पूजा - पाठ के लिए जाया जा सकता है . ललिता घाट से गंगा जल लेकर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रवेश करेंगे . शहर और देश - विदेश से आए श्रद्धालुओं में वाटर - वे से बाबा दर्शन का जबर्दस्त क्रेज है .

स्क्रीन पर लाइव दर्शन

महाशिवरात्रि वाले दिन दर्शन - पूजन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु भी बाबा का लाइव दर्शन एलईडी स्क्रीन पर कर सकेंगे . इसके लिए हर 50-50 मीटर पर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है . कई स्थानों पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी गई है ।

मिनटों में बुक हुए टिकट

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाली मंगला आरती को साउथ , वेस्ट और नार्थ इंडिया के लोग बहुत महत्व देते हैैं . ऐसे में चंद घंटों में अधिकतम एक हजार लोगों ने मंगला आरती का टिकट बुक कर लिया . इधर , मंदिर में रात्रि पर्यंत होने वाले शिव - पार्वती विवाह के दौरान चार प्रहर की आरती परंपरागत समय पर चल रही है .

चारों आरती का समय

पहले प्रहर की आरती रात 10.50 से रात 12.30 बजे तक चलेगी . दूसरे प्रहर की आरती रात 1.20 बजे से 2.30 बजे तक चलेगी . तीसरे प्रहर की आरती 2 मार्च को तड़के 3 से 4.25 बजे तक तथा चौथे प्रहर की आरती सुबह 05 बजे से 6.15 बजे होने की जानकारी मंदिर प्रशासन ने दी है .

महाशिवरात्रि का मुहूर्त

भव्य बाबा धाम के निर्माण के बाद इस बार की महाशिवरात्रि पंचग्रही एवं केदार योग मन रही है . आचार्य पुर्षाक जेटली के अनुसार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि 28 फरवरी की मध्यरात्रि के बाद 3.17 बजे से लेकर एक मार्च को मध्यरात्रि 1.01 बजे तक ये योग रहेगा . महानिशीथकाल रात 11.43 से 12.33 बजे तक रहेगा . विजय मुहूर्त दोपहर 1.48 से 2.45 बजे तक रहेगा .

किया गया रूट डायवर्जन

महाशिवरात्रि पर शहर में आने वाले लाखों - लाख श्रद्धालुओं और शहरियों को असुविधा न हो इसके लिए ट्रैफिक और सिवलि पुलिस ने मिलकर मोर्चा संभाला है . बाबा धाम में दर्शन - पूजन के लिए सोमवार की रात दस बजे से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है . ये बुधवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगा ।

इस खबर को शेयर करें: