
अयोध्याः रामकोट स्थित वेद मंदिर के पूर्व महंत रामानंद दास के साकेत वास हो जाने के बाद वेद मंदिर का महन्त अमरदास को विधि विधान पूर्वक कंठी चादर दे कर मंदिर का महन्त बनाय गया.
इस अवसर मंदिर में भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें अयोध्या के संत महंतो व श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद घर ग्रहण किया. इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के संत महन्त व अन्य मन्दिर के साधु संत इस भंडारे में सम्मिलित हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी