Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के संदर्भ में जिलाधिकारी नीतीश कुमार से पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमान गढ़ी नाका अयोध्या के महांत रामदास के साथ मिलकर स्थानीय लोगों ने मिलकर  नाका हनुमान गढ़ी से गुलाब नगर तिराहे तक के वासियों की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया महांत रामदास ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा बताया कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के दक्षिण दिशा में पौराणिक शिव मंदिर व सैकड़ों मकान मलिन बस्ती के लोग पुस्तैनी मकान बना कर रहते हैं जबकि उत्तर दिशा पर नजूल सरकार की भूमि सैकड़ों बीघा जमीन पर मुरारी यादव उमेश यादव श्याम सुंदर यादव अतिक्रमण कर अवैध कब्जा किया हुआ है उसी नजूल की जमीन पर लगभग 40  4 पहिया गाड़ी की पार्किंग की व्यवस्था की है जिसकी महीने में शुल्क भी लेते है ये पूर्व सभासद भी रह चुके है इनका काना है की मैं इस नजूल की जमीन की देख रही करता हूँ ये एक भू -माफिया किस्म का इंसान हैं उसी के बल पर सारे नजूल विभाग के अधिकारी कर्मचारी को अपने साथ मिलाकर यह काम करता चला आ रहा है इसी सब को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल एक आर ओ को जांच सौंपी है उन्होंने सभी को संतुष्ट किया कि चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग में परिवर्तन नहीं किया जायेगा.

यदि एक तरफ नजूल भूमि या खाली भूमि पर ही सड़क निर्माण किया जाएगा इस अवसर पर महांत रामदास शीतला माता मंदिर के महांत जय प्रकाश दास कल्याण सिंह वार्ड के पार्षद सूर्य कुमार तिवारी सूर्या अशोक कुमार मित्तल कशिश श्रीवास्तव कृष्णा नंद पाण्डेय  राकेश कुमार पाण्डेय विमलेन्द्र कुमार पाण्डेय राजेन्द्र कुमार सिंह कशिश श्रीवास्तव अंकुर पाण्डेय शैलेश पांडेय रामानन्द महेंद्र प्रताप सिंह चंद्र कुमार तिवारी आदि दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: