Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। शुक्रवार की सुबह लगभग 11: 35 पर विदेशी पर्यटक को लेकर महाराजा एक्सप्रेस बनारस स्टेशन, मंडुआडीह पहुंची। ट्रेन से उतरी विदेशी मेहमानों का बनारस स्टेशन पर ओम नमो शिवाय लिखा हुआ दुपट्टा देकर तिलक के साथ स्वागत किया गया। 


तत्पश्चात बस में बैठने के पूर्व उन्हें माला पहनाकर ओसियन टूर के अभिषेक सिंह ने बताया कि इस लग्जरी ट्रेन में 31 विदेशी पर्यटक सवार हैं और वह लग्जरी ट्रेन 23 अक्टूबर को दिल्ली से चलकर जयपुर, ओरछा तथा खजुराहो होते हुए आज बनारस स्टेशन पर पहुंची है। 


स्टेशन परिसर में विदेशी पर्यटकों का शहनाई वादन वह ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया। वहां से बस में बैठकर उन्हें होटल ताज के लिए रवाना किया गया। तथा वहां लंच के बाद सभी पर्यटक सारनाथ जाएंगे। वापसी होटल ताज में होगी जहां कुछ देर आराम करने व चाय पीने के बाद सभी पर्यटक शाम को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में सम्मिलित होकर वापस बनारस स्टेशन से महाराजा एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला
 

इस खबर को शेयर करें: