महाराष्ट्रः मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वो अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे. फिलहाल उन्होंने यात्रा की तारीख व समय नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ धार्मिक नेता सोमवार को उनसे मिले थे और उन्हें अयोध्या आकर रामलला के दर्शन का न्योता दिया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अयोध्या पूजा और प्रार्थना का स्थल है मैं वहा जरूर जाऊंगा.
आपको बता दें कि शिवसेना में बगावत से पहले शिंदे समेत शिवसेना के तमाम विधायकों को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या जाने से रोक दिया था। यह शिवसेना में बगावत के बड़े कारणों में से एक बना था. शिवसेना के बागी विधायकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इन विधायकों ने लिखा था कि उन्हें अयोध्या जाने से रोका गया कहा गया था कि उन्हें अयोध्या के बीच रास्ते से मुंबई वापस बुलवाया गया था.