उत्तर प्रदेशः शिवसेना प्रमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को अयोध्या आगमन को लेकर शिव सैनिकों ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है. जिसमें हजारों की संख्या में उत्तर भारतीय व शिवसैनिक अयोध्या पहुंचेंगे और एकनाथ शिंदे का भव्य स्वागत की तैयारी कर रखी है. वहीं एकनाथ शिंदे के स्वागत की तैयारी को लेकर महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, भी अयोध्या पहुंच गए है. जो अयोध्या में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यक्रमों पर मंथन कर रहे हैं और तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है.
एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे को लेकर पूरे शहर में शिवसेना की होडिंग व झंडे लगा दिए गए हैं. वही कैप्टन अभिजीत अरसूल राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि एकनाथ शिंदे जब कैबिनेट मंत्री थे तब भी वो अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए राम नगरी आ चुके हैं और अब वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने मंत्री व विधायकों के साथ अयोध्या रामलला का दर्शन करने आ रहे और उनके स्वागत में उत्तर प्रदेश की जनता व शिवसैनिक बड़े पैमाने पर अयोध्या आने वाले हैं। और अयोध्या के साधु संत को भी आमंत्रित किया गया है.
वहीं शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यक्रम को लेकर के बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री 9 अप्रैल को अयोध्या मे सुबह 11:00 बजे पहुंचेगे रामकथा पार्क हेलीपैड, 11:15 पर एकनाथ शिंदे पहुंचेंगे होटल पंचशील, 11:45 पर होटल पंचशील से राम जन्मभूमि परिसर के लिए होंगे रवाना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोपहर 12:00 बजे भगवान रामलला के आरती में होंगे शामिल, 1:30 बजे तक देखेंगे मंदिर निर्माण की प्रगति, 2:30 बजे होटल पंचशील में करेंगे पत्रकार वार्ता,शाम 3:30 बजे लक्ष्मण किला में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे संत महंतों का आशीर्वाद लेगे,शाम 6:00 बजे पहुंचेंगे सरयू आरती स्थल, सरयू आरती में होंगे शामिल, 7:05 पर सड़क मार्ग से लखनऊ के लिए रवाना होंगे महाराष्ट्र के सीएम. लगभग 9 घंटे अयोध्या में रहेंगे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सीएम बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंच रहे हैं एकनाथ शिंदे.
रिपोर्ट- क्षितीज साधवानी