Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः मईल देवरा क्षेत्र देवराहा बाबा आश्रम पर अभी तक सिर्फ वैदिक मंत्र गूंजता था, वही शुक्रवार की रात शहनाई बजीं और मंगल गीत गूंजे. जौनपुर और वाराणसी से आये वर और वधु देवरहा बाबा को साक्षी मानकर एक दूजे के हुए. जिले के डीएम, एसपी के अलावा शादी में कई सामाजिक लोग भी गवाह बने. यह मांगलिक कार्यक्रम पहली बार यहां हुआ है. 


जनपदों के युगल जोडे़ देवराहा बाबा को साक्षी मानकर दंपति सूत्र में बधे. बाबा के अनंत भक्त देवरिया के यातायात प्रभारी रहे रामवृक्ष यादव जो वर्तमान मे मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर मे टीएसआई पद पर कार्यरत्त ने अपनी जौनपुर निवासी भांजी की शादी कर एक इतिहास कायम किया . जिसकी चारों तरफ सराहना की जा रही हैं.
देवरिया जनपद के लोगों ने कहा ये हमारे जनपद में आठ वर्ष ईमानदारी पुर्वक सेवा किये हैं. जिनका सम्मान राष्ट्रपति अस्तर तक हुआ है. इनका सम्मान करना व रखना हम देवभूमि देवरिया वासियों का है. हम सब वर व बधु पक्ष का सम्मान कर खुश है. 

वहीं, काशी बनारस से आई बरात का स्वागत देवभूमि देवरिया के लोगों ने शानदार तरह से किया. जिससे बराती काफी प्रशंन व गदगद दिखें. आयें हुए सभी बरातियों का आश्रम के पीठाधीश्वर योगी श्यामसुंदर दास महराज ने प्रसाद व आशीर्वाद देकर स्वागत करते हुए बाबा की बिभूतियों के बारें में बताया.

 मईल के सरयू तट के किनारे बबूल वन मे इस आश्रम पर वर बधु को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद कमलेश पासवान, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक शंकल शर्मा, पूर्व विधान परिषद सदस्य महेंद्र यादव,सपा यूवा नेता वीरेंद्र कुमार चौधरी,बनारस सपा जिला अध्यक्ष सुजीत यादव,मनोज सिंह, डब्लू, गगन यादव व ब्लॉक प्रमुख, पर्यावरण पहरी विजेद्र सिंह लभली,प्रवीन शास्त्री,लार चेयरमैन प्रतिनिधि करन यादव,,सहित सैकड़ों समाजिक कार्यकरता साक्षी बने.

रिपोर्ट- शिवप्रताप कुशवाहा

इस खबर को शेयर करें: