Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब कॉलेज के कुछ छात्रों ने कॉलेज में चुनाव कराने के लिए नामित चुनाव अधिकारी पीताम्बर दास की गाड़ी पर हमला बोल दिया.वहीं छात्रों ने चुनाव अधिकारी की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.किसी तरह चुनाव अधिकारी को उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने सकुशल गाड़ी से सुरक्षित निकालते हुए ऑफिस की ओर ले गए. अपनी मांगों को लेकर उग्र छात्रों ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी भी की.वहीं ये सारी घटनाएं कॉलेज के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है. मौके पर क्षेत्राधिकारी चेतगंज शिवा सिंह , सिगरा थाने के प्रभारी राजू सिंह समेत पुलिस बल पहुंची.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने बताया कि कॉलेज के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नामित किये जा चुके है.कॉलेज के कुछ बच्चे चुनाव को लेकर आक्रोशित दिखे.जैसे ही लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के पास फोर्स की उपलब्धता होगी और उनके द्वारा हमे सूचित किया जाएगा हम चुनाव कराएंगे. क्योंकि वाराणसी में आएं दिन वीवीआईपी आगमन रहते है.लेकिन अभी कॉलेज में स्थिति सामान्य है.जैसा बताया जा रहा है कि एक बच्चा डिस्टर्ब टाइप का है उसने ऐसा किया है.लेकिन अभी इसकी जांच की जाएगी.वहीं उन्होंने कहा कि अगर पुनः इस तरह की घटनाएं होती है.तो ऐसे छात्रों को चुनाव में बैन कर दिया जाएगा.क्योंकि पहले भी गाइडलाइन जारी की जा चुकी है.पुनः आज गाइडलाइन के संबंध में फिर कॉलेज के छात्रों को सूचित किया जाएगा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: