Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

देवरियाः  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को समस्त विकास खण्ड के कार्यक्रम अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के साथ योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण विन्दुओं पर आयोजित समीक्षा बैठक मे आवश्यक निर्देश दिये गये.
    
  प्रत्येक ग्राम पंचायतो मे कार्यों को प्रारम्भ कराये जाने व श्रमिकों को नियोजित किये जाने की समीक्षा मे विकास खण्ड देवरिया सदर में 50, लार मे 36, सलेमपुर 35, रामपुर कारखाना में 28, बैतालपुर में 25, पथरदेवा में 25, भाटपाररानी में 23, भटनी में 16, भागलपुर मे 13 एवं बरहज मे 12 ग्राम पंचायत मे कार्य नहीं चलने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि आज ही समस्त ग्राम पंचायतों मे कार्य प्रारम्भ कराते हुए कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों को नियोजित करें.

 इसी प्रकार चल रहे कार्यों पर विकास खण्ड लार बैतालपुर गौरीबाजार, रामपुर कारखाना. सलेमपुर, देवरिया सदर, भागलपुर, पथरदेवा एवं भुलअनी में जनपद के औसत से कम श्रमिक नियोजित पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी देते हुए चल रहे कार्यों पर श्रमिकों की संख्या बढाये जाने के निर्देश दिये गये हैं.

      कार्य की मांग के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये रोजगार में विकास खण्ड भागलपुर, गौरीबाजार, बरहज ,लार, भलुअनी, भाटपाररानी एवं भटनी में जनपद के औसत से कम श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि कार्य की मांग करने वाले शतप्रतिशत श्रमिकों को चल रहे कार्य पर नियोजित करना सुनिश्चित करे.

 योजनान्तर्गत कार्य कर रहे परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा में जनपद के लक्ष्य 29017 के सापेक्ष मात्र 1419 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया है, जिसमे विकास खण्ड बरहज लार, पथरदेवा, भागलपुर मे भी कम परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी एवं निर्देश दिये गये कि 30 सितम्बर, 2022 तक जनपद के औसत से कम परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध 50 से कराये जाने पर सम्बन्धित विकास खण्ड के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी का माह सितम्बर का मानदेय अवरूद्ध कर दिया जायेगा.

 पूर्व के वर्षों के अधूरे कार्यों को पूर्ण किये जाने मे विकास खण्ड भागलपुर, बरहज, सलेमपुर, लार, देवरिया सदर में जनपद के औसत से भी कम कार्य पूर्ण किये जाने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि आवश्यक रणनिति बनाते हुए निर्देश दिये गये कि पूर्व के वर्षों के अपूर्ण कार्य को पूर्ण करायें. योजनान्तर्गत अन्य विन्दु मे जॉब कार्ड का सत्यापन, 20 से अधिक श्रमिकों वाले कार्य स्थल पर एन0एम0एस0 के माध्यम से उपस्थिति दर्ज किये जाने, योजनान्तर्गत कराय जा रहे कार्य पर समयान्तर्गत भुगतान किये जाने, समस्त सक्रिय जॉब कार्ड धारक को आधार से जोड़े जाने, चल रहे कार्य का निरीक्षण किये जाने एवं श्रमांश पर रिजेक्टेड धनराशि का शतप्रतिशत भुगतान किये जाने के निर्देश दिये गये.

रिपोर्ट- शिव प्रताप कुशवाहा

इस खबर को शेयर करें: