![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659160547-WhatsApp Image 2022-07-29 at 10.58.53 PM.jpeg)
चंदौलीः कांग्रेस पार्टी के अधीर रंजन द्वारा राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा पं दीनदयाल नगर की कार्यकत्रियों ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा व प्रभारी मछली शहर गीता रानी गुप्ता के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान महिलाओं ने अधीर रंजन होश में आओ, सोनिया गाँधी मुर्दाबाद आदि नारे लगाए. मौके पर गीतारानी ने कहा कि कांग्रेस को देश के प्रथम नागरिक के उपर ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को राष्ट्रपति सहित देश से ऐसी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. यदि कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो हम आंदोलन के सहारे कांग्रेस की ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे.
साथ ही कहा कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए इस तरह के उल जुलूल हरकत कर रही है जिससे वह जनता के बीच बनी रहे लेकिन इस प्रकार की हरकतों से वह देश की जनता के नजर मे और गिर गयी है.धरना प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से रीता निराला, मालती गुप्ता, आराधना गुप्ता,नीलू सिंह, रीता पांडेय, सोनी आदि सहित अन्रय महिला कार्हीयकर्ता मौजूद रहीं.