Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। महमूरगंज क्षेत्र में आरपीएफ बैरक के पास मंगलवार को पुरानी रंजिश में लग्जरी गाड़ी थार से बाइक सवार शरीक खान और आशुतोष तिवारी की दुर्घटना कर जान लेने की कोशिश की गई। घायल सरीक और आशुतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया आशुतोष की हालत गंभीर है। घटना का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जान से मारने की कोशिश का आरोप महमूरगंज क्षेत्र के एक कॉलोनी के ठेकेदार मनोज सिंह पर लगा है। घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।


इस मामले में पीड़ित की ओर से महमूरगंज चौकी इंचार्ज को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ककरमत्ता निवासी घायल शरीक खान ने बताया कि पिछले साल जुलाई में वह अपने परिवार के साथ आ रहे थे। उस समय ठेकेदार मनोज सिंह व उनके एक साथी ने मेरे परिवार के साथ बदतमीजी की थी इसका मैंने विरोध किया था और उस समय उसकी मनोज सिंह व उनके साथी से लड़ाई हो गई थी। इस मामले में मनोज सिंह की ओर से मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था। मंगलवार को वह और आशुतोष तिवारी वाइक से महमूरगंज की ओर जा रहे थे।

इस दौरान थार गाड़ी में सवार मनोज व उनके एक साथी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन हम लोग नहीं रुके और आगे बढ़ गए। इसके बाद तुम लोगों ने हमारा पीछा कर लिया। जब वह आरपीएफ बैरक के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा में सामने से उसी गाड़ी से उन दोनों को वाइट समेत कुचलकर मारने की कोशिश की गई। आसपास के लोगों की मदद से वह अस्पताल पहुंचे।

रिपोर्ट मंजू द्विवेदी
 

इस खबर को शेयर करें: