Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

गुजरात के मोरबी में एक बड़ा हादसा हो गया है. रविवार शाम को मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूट गया. इस घटना के दौरान पुल के ऊपर खड़े कई लोग नदी में गिर गए. घटना में अब तक 70 लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक बताई जा रही है. मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं, सरकार ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए इसकी SIT जांच के आदेश दे दिए हैं.

मीडिया से बातचीत में गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा, '70 शव बरामद किए गए हैं जबकि और अभी नदीं में हो सकते हैं. फिलहाल इस हादसे में मारे गए लोगों की निश्चित संख्या बता पाना मुश्किल है।'

 ऑपरेशन लगातार जारी है, पुलिस और प्रशासन की मदद के लिए एनडीआरएफ की तीन की टीमें भी जल्द मौके पर पहुंच रही हैं.


एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने कहा कि एनडीआरएफ की दो और टीमों को वडोदरा हवाई अड्डे से राजकोट हवाई अड्डे के लिए लगाया गया है. लोगों की जान बचाने के लिए।

मोरबी केबल पुल गिरने के घटनास्थल पर मौजूद गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने बताया था कि 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यह संख्या और अधिक हो सकती है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सैकड़ों की तादाद में लोग पुल पर मौजूद थे।

नेवी और एयरफोर्स को भी बुलाया गया

एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ टीम के साथ वायुसेना का विमान राहत कार्यों के लिए रवाना हो गया है.








































इस खबर को शेयर करें: