Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः सावन में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का शृंगार और सुगम दर्शन महंगा होगा. श्रद्धालुओं को बाबा के सुगम दर्शन, मंगला आरती समेत चारों प्रहर की आरती के लिए तीन से चार गुना अधिक शुल्क देना होगा. सावन के सोमवार को होने वाले अलग-अलग शृंगार के लिए श्रद्धालुओं को 20 हजार रुपये देने होंगे.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने दर्शन, पूजन, शृंगार और अभिषेक की सूची जारी करते हुए कहा कि सावन के सोमवार के दिन सुगम दर्शन करने का टिकट साढ़े सात सौ रुपये प्रति व्यक्ति रहेगा, जबकि सोमवार के अलावा अन्य दिनों में इस टिकट की कीमत पांच सौ रुपये रखी गई है.


मंगला आरती में सामान्य दिनों में एक हजार का टिकट रहेगा जबकि सावन के सोमवार के दिन इस टिकट की कीमत दो हजार हो जाएगी. मध्यान्ह भोग आरती, सप्त ऋ षि आरती, शृंगार भोग आरती का टिकट पूरे माह पांच 500 रुपये ही लगेगा. इसके साथ ही सावन में ऑनलाइन बुकिंग भी खोल दी गई है.


सावन में एक शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने पर 700 रुपये देने होंगे. पांच शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के लिए सोमवार के दिन 3000 हजार और अन्य दिनों में 2100 रुपये जमा करने होंगे, अगर कोई श्रद्धालु सोमवार को विशेष शृंगार करना चाहता है तो उसे 20 हजार रुपये का खर्च करने होगा. 

 

रिपोर्ट- अनंत कुमार