नई दिल्लीः भारतीय टीम के पेसर दीपक चाहर (Team India pacer Deepak Chahar) ने मलेशियाई एयरलाइंस (Malaysian airlines) पर गंभीर आरोप लगाया हैं. भारतीय गेंदबाज ने का आरोप है कि जब वो न्यूजीलैंड से ढाका की यात्रा पर थे, इस दौरान एयरलाइंस ने उनका सामान नहीं किया. यही नहीं, बिजनेस क्लास में यात्रा करने के बाद भी उन्हें खाना नहीं दिया गया.
बता दें कि Deepak Chahar रविवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम से जुड़े. अपने प्रैक्टिस सेशन से पहले ही ट्वीट करते हुए दीपक चाहर ने कहा कि ‘मलेशियाई एयरलाइंस से यात्रा करना उनके लिए बहुत खराब अनुभव था.