Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. आपको बता दे कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. यह चुनाव मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीज हुआ था. जिसमें 8,969 की वोट से मल्लिकार्जून खड़गे ने जीत हासिल करी वहीं शशि थरूर को 1,072 वोट मिली कुल मुकाबला 9,385 वोट का था जिस से 416 मतों को अवैध घोषित किया गया. 


यह इस लिए खास रहा क्योंकि करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद वरिष्‍ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खड़गे से मुलाकात कर उन्‍हें जीत की बधाई दी. .इस पर शशि थरूर ने कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं. 

साथ ही  पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी में मल्लिकार्जुन खड़गे के 'फलदायी कार्यकाल' की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में मिली नई जिम्मेदारियों के लिए मेरी शुभकामनाएं. 

रिपोर्ट- श्वेता सिंह

इस खबर को शेयर करें: