Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कुद कर आत्यहत्या कर ली है. बताया वो भरथरा गांव के अजीत कुमार पुत्र गढ़ बाबा मौर्य भरथरा का मूल निवासी है. घर से चाय पीने के लिए रेलवे फाटक के पास आया था. जिसके बाद टहलते हुए रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए चौराहा मां मंदिर के पास बैठा और उधर से इंटरसिटी गाड़ी आ रही थी. उस दौरान व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया. गांव के लोग इधर-उधर बहुत ही आवाज दिए बल्कि वह नजरअंदाज करते हुए ट्रेन के आगे कूद पड़ा.

वहीं गांव के लोग लोहता थाने के पुलिस को सूचित किए. पुलिस ने लाश को शिनाख्त की अगल-बगल लोगों के से पूछने से पता चला कि बाबा मौर्य के पुत्र है. जिनका उम्र 45 वर्ष है. जिनके दो लड़का एक लड़की है.


अजीत मौर्य बुनाई का काम करके परिवार का भरण पोषण करता था. 2 महीने से मानसिक तनाव में था. इलाज चल रहा था. वहीं जीआरपी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. घटना से मृतक के परिवार के लोगों का  रो-रो कर बुरा हाल है.
 

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: