![Shaurya News India](backend/newsphotos/1691512925-WhatsApp Image 2023-08-08 at 18.10.52.jpeg)
Mirzapur : एबीएसए जमालपुर, मीरजापुर को ब्लाक संसाधन केंद्र बहुआर में प्रबंधन शिक्षा समिति जमालपुर द्वारा आजमगढ़ में घटित दुर्भाग्यपुर्ण घटना को लेकर पत्रक दिया गया.
पत्रक देने वालों में समिति के अध्यक्ष चौधरी रमेश सिंह सहित विपिन सिंह, अवधेश सिंह,चौथी शर्मा, अमर सर, राम राज सिंह, महेश प्रजापति, जयप्रकाश द्विवेदी, गुरु दास, सुनील कुमार, कमलावती देवी, अन्नु सिंह आदि लोग मौजूद रहे.