![Shaurya News India](backend/newsphotos/1661499227-WhatsApp Image 2022-08-25 at 10.47.38 PM (1).jpeg)
मीरजापुरः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में राजकीय इण्टर कालेज परिसर में संचालित केन्द्रीय विद्यालय स्कूल के प्रबन्ध समिति की बैठक की गयी. केन्द्रीय विद्यालय पहुंचनें पर स्कूल के स्काउट के छात्रो के द्वारा बैंड बाजा व कतारबद्ध होकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया. उसके बाद प्राचार्य रूपाली परिहार के द्वारा जिलाधिकारी को पौधा भेट देकर स्वागत किया गया.
जिलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित हो रहे गतिविधियो के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल कूद, सोशल व सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जोड़ा जाए ताकि मनोवैज्ञानिक रूप से छात्र मजबूत हो सकें. जिलाधिकारी द्वारा स्काउट के छात्राओं से स्काउट के नियमों के बारे में कई प्रश्न किये गये जिसका स्काउट कैडेट्स के द्वारा बेबाकी से जवाब दिया गया. स्काउट के नियमो के बारे में जिलाधिकारी द्वारा स्काउट कैडेट/छात्रो को कई जानकारिया दी गयी.
जिलाधिकारी ने कहा कि स्काउट के स्वयं छात्र रहे है स्काउट नियमों व अनुशासन की शिक्षा प्रदान करता हैं. उन्होने कहा कि स्काउट के बच्चों को अन्य जनपदों व प्रदेशों में लगाये जाने वाले कैम्पों में भी भेजा जाएगा. प्रधानाचार्य रूपाली परिहार द्वारा जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत वर्ष विद्यालय में कुल 291 बच्चों का नामाकंन किया गया था. शत प्रतिशत छात्रों के द्वारा परीक्षा दिया गया और शत प्रतिशत छात्र अच्छे नम्बरो से उत्र्तीण हुए.
उन्होने बताया कोविड के दृष्टिगत अधिकांश छात्रो को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी. कोविड काल के बाद आफलाइन भी शिक्षा प्रदान किया गया. उन्होने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 08 तक कुल 326 बच्चो का नामाकंन किया गया हैं. उन्होने बताया कि सेकेंडरी सेक्शन के लिये 07 शिक्षकों का पद रिक्त है जिसके लिए मुख्यालय को पत्राचार किया गया हैं. परिहार ने बताया कि स्कूल के सभी बच्चो को कोविड वैक्सीनेशन का प्रिकॉशन डोज लगवा दिया गया हैं.
अध्यापको का प्रशिक्षण व दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षण से सम्बन्धित गतिविधियो को भी संचालित की जा रही हैं। उन्होनें बताया कि छात्रों के नामाकंन के लिए किसी भी तरह का आरक्षण व रिर्जवेंशन को वर्तमान में समाप्त कर दिया गया हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को जनपद में होने वाले प्रशासनिक समारोहों व राष्ट्रीय पर्वो पर डिवेट, गोष्ठी, रंगोली कार्यक्रम, खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल किया जाए ताकि बच्चों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 08 के क्लास में जाकर छात्र-छात्राओं से विज्ञान, अंग्रेजी सहित कइ्र्र विषयों के प्रश्न पूछे गये छात्रों के द्वारा दिये गये उत्तर से जिलाधिकारी द्वारा संतोष प्रकट किया गया. इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के सदस्य/ जिला विकास अधिकारी, पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें.
रिपोर्ट- भोला नाथ यादव