डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर में स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के 55 वें स्थापना दिवस के मंगल अवसर पर मानस परिवार समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मानस कथा का दूसरा दिन बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ. जहां कथा के दूसरे दिन अयोध्या से पधारे पंडित मधुसूदन शास्त्री मानस मधुर ने अपनी कथा में भगवान श्रीराम के जन्म की मनोरम कथा का व्याख्यान किया.
श्री राम के बाल्यकाल से लेकर युवावस्था तक का बहुत ही सुंदर चरित्र चित्रण कर सत्संग में आए हुए भक्तो को भावविभोर किया । प्रभु श्रीराम की सुंदर लीला सुनकर श्रद्धालुओं के हृदय में भाव की गंगा प्रवाहित हुई.
करवाचौथ के विशेष अवसर पर कथावाचक ने व्यासपीठ से समस्त व्रत धारी माताओं को शीश वंदन करते हुए सौभाग्यवती होने की प्रभु श्री राम से कामना की और अहिल्या के व्रत और तप से प्रेरणा लेने की बात कही तत्पश्चात श्री रामायण जी की आरती के बात प्रसाद वितरण किया गया वही कार्यक्रम का संचालन पंडित राजेश मिश्र ने किया.
इस दौरान कथा के दूसरे दिन चोपन हनुमान मंदिर के महंत विजयानंद तिवारी महंत मुरली तिवारी , हनुमान पांडेय , अवधनाथ मिश्र ,श्रीप्रकाश पांडेय ,शुभम तिवारी ,इंदु तिवारी, जानकी तिवारी ,विद्यादेवी ,जया आदि लोग मौजूद रहें
रिपोर्ट- अशोक कनौजिया