Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रियता से महज 3 घंटे में चोरी हुई टाटा मैजिक मिल गई।
जानकारी के मुताबिक एक टाटा मैजिक(  यूपी 63 टी 4352) विश्वनाथ वैकेवेट के पास लहरतारा से सोमवार को लगभग 3:00 बजे चोरी हो गई थी।

 

वाहन स्वामी मनीष गुप्ता पुत्र चुन्नीलाल निवासी मिर्जामुराद ने वाहन चोरी की सूचना डायल 112 पर किया था। उक्त सूचना पर चौकी इंचार्ज लहरतारा उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सीसीटीवी के कैमरे की मदद से उपरोक्त वाहन का महज 3 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: