![Shaurya News India](backend/newsphotos/1680761754-WhatsApp Image 2023-04-05 at 5.56.16 PM.jpeg)
वाराणसीः दिनांक 5 अप्रैल को वाराणसी के बनारस स्टेशन पर एक बच्चा गायब हो गया. जिसका की नाम चिंटू था जो कि किसी तरह मंडुआडीह पुलिसकर्मी कांस्टेबल मैनेजर सिंह चौहान के हाथ लगा, महेंद्र सिंह चौहान ने उसे मंडुआडीह थाने सकुशल बैठाए रखा व अपने पुत्र की तरह लालन-पालन किया. बच्चे काफी छोटा था ठीक शाम 6:00 बजे के बाद उसके माता-पिता निवासी गाजीपुर उसे खोजते हुए बनारस स्टेशन पहुंचे तो पता चला बच्चा मंडुआडीह पुलिस के पास है. माता-पिता ने स्थान का पता लगाते हुए थाना मंडुआडीह पहुंचे जहां वह अपने बिछड़े हुए बच्चे से मिले कॉन्स्टेबल मैनेजर सिंह चौहान व मनजीत कुमार ने सकुशल बच्चे को माता पिता के हवाले किया.
माता पिता ने भी मंडुआडीह थानाध्यक्ष सहित मंडुआडीह पुलिस व वाराणसी पुलिस को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया. चिंटू के पिता टेम्पू ने बताया कि किसी काम से वे गाजीपुर के नूरपुर से बनारस आये थे जहाँ प्रातः ही उनका पुत्र चिन्टू उम्र 4 वर्ष लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तो किसी ने बताया कि बच्चा सकुशल मंडुआडीह थाने में है. जिस पर शाम को मंडुआडीह थाने का पता लगाकर वे थाने पहुंचे तो देखा कि बच्चा चिन्टू सकुशल महिला डेस्क में महिला पुलिसकर्मियों के साथ खेल रहा है. ये देख चिन्टू के पिता की आंखे भर गई और हाथ जोड़कर पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देने लगा.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला