वाराणसीः मंडुवाडीह थाने के सिपाही ने नशे में धुत होकर मंगलवार रात थाने पर जमकर उत्पात मचाया इस दौरान सिपाही ने फरियादियों से हाथापाई भी की.
एक तरफ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश कमिश्नरेट की छवि सुधारने में लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस कर्मियों विभाग अपनी छवि धूमिल करने में लगी है. मंगलवार की रात मंडुआडीह थाने पर तैनात सरकारी जीप के सिपाही चालक विनय सिंह ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया.
बताया जा रहा है कि थाने पर आए फरियादियों से सिपाही ने गाली गलौज और हाथापाई की. जिसकी शिकायत करने थाने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी देख लेने की धमकी दी गई. भुक्तभोगी यों ने बताया कि यदि सिपाही के हाथ में असलहा होता तो सिपाही नशे में कुछ भी कर सकता था. उधर थाना अध्यक्ष मंडुआडीह राजीव कुमार सिंह ने सिपाही का मेडिकल मुआयना कराने के बाद रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है.
पूर्व आईपीएस अधिकार और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार रात ही ट्वीट कर शिकायत किया की छात्र अधिकार सेना वाराणसी के अध्यक्ष रितेश सिंह को मंडुवाडीह थाने के सिपाही विनय कुमार सिंह ने अकारण ही थप्पड़ मारा है. रितेश एक शिकायत लेकर मंडुआडीह थाने गए थे. उसके पहले सिपाही विनय कुमार सिंह ने कई अन्य लोगों के साथ ही बदसलूकी कि और हाथापाई की है. इसके साथ ही उसने पत्रकारों से भी अभद्रता की है.
मंडुआडीह थाना अध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शराब के नशे में धुत सिपाही विनय का मेडिकल मुआयना कराने के लिए उसे पुलिस कर्मियों के साथ अस्पताल भेजा. डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह के अनुसार प्रकरण की जांच कैंट सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई उन्हें जांच कर प्रकरण में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया.
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला