Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। मंडुवाडीह थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज पांडेय कमांड सेंटर के जरिए पुलिस ने ऑटो की पहचान की प्रिंस सिंह निवासी तिखमपुर थाना बांसडीह रोड बलिया का ऑटो रिक्शा में छुटा ट्रॉली बैग जिसमें लैपटॉप व कीमती कपड़े थे कुछ ही घंटों में ऑटो चालक के पास से बरामद कर प्रिंस सिंह को सुपुर्दगी में दे दिया।

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक दिल्ली में रहकर पढ़ाई करता है। और मंगलवार की सुबह बनारस स्टेशन पर ट्रेन से उतरा कैंट जाने के लिए ऑटो में बैठा और वहां पर अपना ट्राली बैग ऑटो में ही भूल गया। युवक खोजबीन करने के बाद मे मंडुआडीह थाने पहुंचा। सब इंस्पेक्टर पंकज पांडे य को आपबीती बताई जिस पर एसआई पंकज पांडेय ने सिगरा स्थित कमांड सेंटर में जाकर ऑटो रिक्शा की पहचान कर मोड़ैला तिराहे से बैग बरामद कर प्रिंस को सुपुर्दगी में दे दिया। प्रिंस का छूटा हुआ ऑटो में बैग,मिलने के बाद मंडुवाडीह पुलिस को बहुत-बहुत बधाई दिया।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: