वाराणसीः ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा व्यापारियों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लगवाए गए। इसके लिए थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद व अभिवादन किया और उनका माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर आभार व्यक्त किया। जिन्होंने इस संदर्भ में प्रशासन के सहयोग के लिए अपनी तरफ से कैमरे का सहयोग प्रदान किया।
ऑपरेशन दृष्टि के अंतर्गत अपराध अपराधियों के रोकथाम के लिए अंकुश लगाया जा सके क्षेत्र के सम्मानित व्यापारियों द्वारा मंडुवाडीह पुलिस को सीसीटीवी कैमरा प्रदान किया गया. उनमें प्रमुख रूप से विनय कुमार गुप्त, घनश्याम जैन, विष्णु सिंह, मनीष गुप्ता उर्फ चंदन, रहे।
इस क्रम में लहरतारा ,सब्जी मंडी, एल आई सी गली, मंडुवाडीह बाजार, नाथूपुर, डगरा, हरिहरपुर गेट समेत अन्य स्थलों पर अभी तक कैमरे लगवा दिए गए हैं। थाना प्रभारी मंडुवाडीह विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी क्षेत्र के कई अन्य व्यापारी गण भी सहयोग के लिए आगे आए हैं और आगे क्षेत्र में कई जगहों पर कैमरे लगवाए जाएंगे।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला