Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुरः पुलिस उपाधीक्षक चुनार पद पर गुरुवार को मंजरी राव ने कार्यभार ग्रहण किया. इसके पूर्व वह पुलिस उपाधीक्षक नक्सल मड़िहान के रूप में तैनात थीं. वर्ष 2018 बैच की पीपीएस मंजरी राव फर्रुखाबाद से प्रशिक्षण अवधि पूर्ण करने के बाद पिछले महीने जनपद में स्थानांतरित होकर आई थीं. जिन्हें कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस उपाधीक्षक नक्सल की जिम्मेदारी मिली थी.

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से वर्ष 2017 में स्नातक आनर्स के बाद उन्होंने पहले प्रयास में ही पीपीएस संवर्ग में सफलता प्राप्त किया. उनके पिता यशवंत लाल सोनभद्र जनपद में पुलिस इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे. जिनकी 2016 में ड्यूटी के दौरान एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. 

उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है की जिनकी कोई मदद न कर रहा हो, उसकी मदद करेंगे. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएगे. हमारा कार्य सत्यता के करीब रहे, यह हमारा प्रयास होगा. आपराधिक प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सतत प्रयास के साथ ही अपराधियो को कत्तई बख्शा नही जाएगा.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: