Varanasi : लोहता मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे शक्ति केंद्र चुरामनपुर के बुथ संख्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात को सुना गया। जिसमें देश के प्रधानमंत्री काशी के सांसद ने अपने मन की बात मे भारतीय खिलौनों की विदेशो मे बढ़ती हुई मांग का जिक्र किया और देश की शक्ति को बढ़ाने पर जोर दिया और कहा समाज की शक्ति से ही देश की शक्ति होती है साथ मे कहा देश का हर एक युवा एक चैंपियन है।
काशी की बात करते हुए उन्होंने भारत रत्न सहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां साहब को भी याद किया बोला काशी की बात हो और बिस्मिलाह खां साहब की बात न हो कुछ अधूरी सी लगती है।सुनील कुमार मिश्रा ने मन की बात सुनने के उपरांत अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक आंवले का वृक्ष भी लगाया और संदेश दिया की वृक्ष ही जीवन है जिस तरह पर्यावरण आज दूषित हो रहा है उसे देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 10 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को दूषित वातावरण और ऑक्सीजन की कमी न हो जैसा हमने कोरोना काल में देखा।
आज के मन की बात के कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य, बृजेश पटेल,दिलीप मिश्रा,अमित पटेल, आनन्द कुमार मिश्रा,,ज्ञान चंद पटेल,आशुतोष मिश्र,निर्मलासिंह,शैलेशतिवारी,रामबिलास सोनकर,मयंकप्रधान,संतोष केशरी, इम्तियाज हाशमी शशिकांत श्रीवास्तव,महेंद्र गुप्ता,मुकेश दुबे,जय मौर्या,गोविंदा पांडे,आयुष राजीव पटेल,राजेश राजभर,आयुष प्रजापति,मनीष सिंह आदि देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता