Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से नोहझील ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 05 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से नोहझील ब्लॉक के नोहवारी नरवारी  कुश्ती अकेडमी पर आयोजित किया गया. अधिक जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि नोहझील ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

  प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन राष्ट्रीय खिलाड़ी बंटू पहलवान ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया इस मोके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती के विकास के लिए कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बहुत जरूरी है जिससे युवा पहलवानों में कुश्ती खेल के प्रति जागरूकता आती है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है.

  मुख्य अतिथियों का उम्मीद खलीफा द्वारा स्वाफ़ा, माला, पटुका,  स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 4:00 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ने बताया की नोहझील ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 90 किलो तक कराई गई जिसमें नोहझील ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन मानवेन्द्र पहलवान को चुना गया 35 किलो में ललितेश  प्रथम, विष्णु द्वितीय रहे, 40 किलो में विवेक प्रथम , सोनू द्वितीय रहे, 45 किलो में  अतुल, आर्यन द्वितीय रहे ,50 किलो में अमरीश प्रथम , सद्दाम द्वितीय रहे, 55 किलो में रविंदर प्रथम, विष्णु द्वितीय रहे ,60 किलो में नितिन प्रथम,  आशीष द्वितीय रहे ,65 किलो में महावीर प्रथम, संदीप द्वितीय रहे ,70 किलो में शेखर प्रथम , हरीश  द्वितीय रहे, 74 किलो में मानवेंद्र प्रथम, कपिल द्वितीय रहे, 80 किलो में कृष्णा प्रथम , संजय द्वितीय रहे, 85 किलो में भूदेव प्रथम, मनजीत द्वितीय रहे, 90किलो प्लस में सौरभ प्रथम, मनोज द्वितीय रहे, सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह कोच व भूपेंद्र मिश्रा कोच , ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के महासचिव राष्ट्रीय पहलवान शशांक शेखर यादव ने किया इस अवसर पर चंद्रभान सिंह उम्मेद पहलवान, पेट्रोल सिंह , नेत्रपाल सिंह , विजय सिंह ,मुकेश खलीफा ,भगत सिंह पहलवान ,रमेश पहलवान ,पिंटू पहलवान, संजीव पहलवान, लक्ष्य  अरोड़ा आदि उपस्थित थे.

रिपोर्ट- आरती यादव
 

इस खबर को शेयर करें: