![Shaurya News India](backend/newsphotos/1671330734-IMG-20221217-WA0148.jpg)
चकिया नगर के पूर्व चेयर मैन स्व0 मुन्नू सेठ के मझोले बेटे मुकेश खत्री के निधन पर शहाबगंज शोक में डूबे व्यापारियों ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखा। यहां तक कि चाय पान का भी दुकाने भी रही बंद। दुकान बंद होने से बाजार में छाया रहा सन्नाटा।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल शहाबगंज के पदाधिकारियों ने सर्राफा व्यवसाई मुकेश खत्री के निधन शोक में व्यापारियों से अपील की थी कि वह स्वेच्छा से ही दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। दुकानदारों ने अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखा। और गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।
आप को बता दें मुकेश खत्री चकिया नगर के पूर्व चेयर मैन स्व0 मुन्नू सेठ के मझीले बेटे थे।
मुकेश कुमार खत्री शहाबगंज में जायसवाल कटरा में स्वर्ण आभूषण की दुकान चलाते थे। शुक्रवार की देर शाम को दुकान बंद घर वापस जा रहे थे। तभी उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर पर बने पुल से टकरा कर बुरे तरीके से क्षत्रिग्रस्त हो गई थी। और मुकेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी।
रिपोर्ट मो. तसलीम