Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः हेल्पिंग हैंड्स टीम द्वारा कल दिनांक 17 मई को प्रदीप होटल के बगल में स्थित आवास में एक जरूरतमंद कन्या को उसकी शादी से संबंधित आशीर्वाद स्वरुप शगुन का सामान एवं कुछ धनराशि भी दी गई।

कार्यक्रम में शालिनी गोस्वामी रश्मि साहू संतोष चौरसिया रेखा जायसवाल सुषमा श्रीवास्तव साहिल ललित कुमार बघेल सरोज यादव संजय सिंह पूनम सामंत रिचा शुक्ला सीमा शाह विमल त्रिपाठी  राहुल चौरसिया सुनील सिंह राजपूत उषा गुप्ता मधुकर चौबे पिंकी त्रिपाठी सीता घीमरे मीनू यदुवंशी विजया दातार रेखा विश्वकर्मा सुषमा सिंह भुवन सिंह जी पिंकी श्रीवास्तव मनोज अग्रवाल सोनी यादव आरती मल्होत्रा उषा अग्रवाल पूजा गिरी ज्योति आदि लोग सम्मिलित थे.

रिपोर्ट- रिम्मी कौर

इस खबर को शेयर करें: