![Shaurya News India](backend/newsphotos/1652622958-IMG-20220515-WA0012.jpg)
वाराणसी: जिले बड़ा गांव थाना अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं विवाहिता के भाई ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आऱोप लगाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका कपसेठी थाना क्षेत्र के भरहरिया गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी छह साल पहले बड़ागांव थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी जितेंद्र पटेल से हुई थी. मृतका के भाई सुनिल पटेल ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में और पैसे की मांग करते हैं.
मृतिका के भाई ने पुलिस से बताया कि शनिवार को उसके बहन के मौत की सूचना गांव के लोगों ने उसको दी। उसके बाद आनन-फानन में जब वह पहुंचा तो उसकी बहन दरवाजे पर मृत पड़ी थी.
सुनील पटेल ने अपनी बहन के पति, ससुर समेत जेठ, भतीजा, सास राजकुमारी के विरुद्ध दहेज के लिए बहन की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।