Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव में मंगलवार को एक विवाहिता युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रेखा पटेल (30) नामक विवाहिता युवती ने पारिवारिक कलह से तंग आकर नाइनोल की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.


वहीं विवाहिता के गले में रस्सी के कसने का कोई निशान नहीं है. पुलिस को सूचना देने के पहले परिवार के लोगों ने शव को जमीन पर रख दिया था. विवाहिता के पिता ने थाना में दहेज हत्या की तहरीर दी है. पुलिस, पति सुभाष पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


मिली जानकारी के अनुसार, रेखा की शादी पांच साल पहले हुई थी. उसका एक पांच साल का बेटा भी हैं. पुत्र को आंख में मोतियाबिंद है. दोनों आंख से दिखाई नहीं देता है. डाक्टरों ने आंख के ऑपरेशन के लिए दो लाख का खर्च बताया था. पति सुभाष पटेल अपने हिस्से की जमीन बेच कर पुत्र का इलाज कराना चाहता था.


इसी बात को लेकर चारों भाइयों में कभी-कभी झगड़ा होता था. पति सुभाष पटेल राजगीर का काम करता है. रेखा के पिता प्रदीप पटेल ने बताया कि जिस टिन के कमरे में ससुराल के लोग फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। उस कमरे की ऊँचाई छः फीट है। इसके अलावा रेखा के होठ और हाथ के दोनों पंजों से खून गिरा है.


रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: