Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जिले के लोहता थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव में आज मंगलवार को एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि 22 वर्षिय खुशबू देवी पत्नी राहुल यादव अपने पति से काफी तंग आ चुकी थी जिससे खुशबू ने अपने कमरे में अपने साड़ी को पंखे में लटका कर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई।वही खुशबू की शादी बीते दो साल पूर्व में मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र के कशिआई गांव में हुई थी जहाँ घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई कप्तान यादव और बहन पूनम यादव ने आरोप लगाया कि मेरी बहन को दहेज के लिए यह लोग मजबूर कर रहे थे जिससे वह काफी परेशान थी और फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. 

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: