Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः अकथा { पहाड़ियां } में एक विवाहित महिला ने शनिवार को देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जाकर जांच में जुट गई उधर विवाहिता के मायके वाले दो दर्जन से ज्यादा लोग घटनास्थल पर पहुंच गए है.  मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रोशनी जिसकी उम्र 22 वर्ष है मृतिका का मायका ग्राम_ दीपापुर, थाना नेवढिया, जिला_ जौनपुर है. मृतिका की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व अकथा के ओम प्रकाश यादव के साथ की गई थी.

ओम प्रकाश यादव प्रयागराज में रहकर नौकरी की तैयारी करते हैं घटना के समय भी वह प्रयागराज में ही थे और मृतिका के पिता मुकेश यादव ने बताया कि रोशनी की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है मेरी रोशनी का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला और चचेरे भाई ने खिड़की से पंखे से लटकते हुए शव को देखा था

मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद लोगों ने बिना पुलिस को सूचित किए. शव को उतार कर निजी अस्पताल में लेकर गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही तुरंत मृत घोषित कर दिया और पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि युवती का मौत करंट लगने से हुआ है लेकिन दबाव बनाने पर उन्होंने फांसी लगाने की बात को स्वीकार किया और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी


 

इस खबर को शेयर करें: