वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना डीएलडब्ल्यू कैंपस में एक मार्शल आर्ट ट्रेनर द्वारा अपनी स्टूडेंट के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर पीड़िता की तहरीर के आधार पर मंडुआडीह थाने में कंदवा,निवासी विनोद प्रजापति के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।
1 महीने पहले युवती ने लिया था एडमिशन
पीड़िता के अनुसार वह मूल रूप से सोनभद्र की रहने वाली है और वाराणसी में मंडुआडीह क्षेत्र में अपनी फ्रेंड के साथ रहती है। सेल्फ डिफेंस के उद्देश्य से उसने एक महीना पहले विनोद प्रजापति से मार्शल आर्ट सीखना शुरू किया था।
कल शाम 6:30 बजे बीएल डब्लू कैंपस स्थित सूर्य सरोवर तालाब के पास विनोद उसे और अन्य 2 छात्रों को मार्शल आर्ट सिखा रहा था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई।
दोनों अन्य छात्रों को ट्रेनर ने कहा कि तुम लोग चले जाओ और उससे कहा कि तुम्हें मैं घर छोड़ दूंगा। 7:30 बजे के लगभग विनोद उसे सरोवर के समीप झाड़ी के पीछे ले गया और उसके साथ रेप किया।
पीड़िता के अनुसार, रेप के बाद वह इस कदर डर गई थी कि उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था। किसी तरह से हिम्मत जुटाकर वह अपने अधिवक्ता से संपर्क की और फिर मंडुवाडीह थाने गई।
इस संबंध में मंडुआडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला