चंदौलीः चकिया तहसील क्षेत्र के ठेकहा गांव के कोबरा कमांडो रहे शहीद धर्मदेव कुमार गुप्ता 2साल पूर्व छत्तीसगढ़ बीजापुर नक्सलियों से लोहा लेते हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. सोमवार की शाम उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला महामंत्री व भाजपा नेता काशीनाथ सिंह ने किया. उनके बलिदान को याद कर हर किसी की आंख नम हो गई.
शहीद धर्मदेव की पुण्यतिथि पर घरवालों का दर्द छलका, साथ ही दो साल बाद भी मूर्ति व रोड अधूरा बनने पर असंतोष जताया यह कार्यक्रम पैतृक गांव ठेकहा स्कूल में हुआ. इस मौके के पर शहीद के परिजनों को सम्मानित किया गया,उनकी प्रतिमा लगाने के वादों को पूरा न करने पर नेताओं के प्रति गुस्सा भी जताया गया.
आयोजित समारोह में शिक्षक रामस्वरूप यादव ने श्रंधाजली गीत पेश किए. जिसे सुनकर हर किसी के आंखे नम हो गईं. विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ जवान रविकांत ने कहा कि देश के सम्मान और सुरक्षा के लिए जवान हमेशा अपनी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं. ग्राम प्रधान सजाउद्दीन ने कहा कि धर्मदेव ने अपने जज्बा व देशप्रेम की मिशाल पेश की है,वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे. कार्यक्रम रसंचालन अजय सिंह ने किया.
आप को बताते चले जब शहीद का पार्थिक पार्थिक शरीर घर लाया जा रहा था तो कंधा देने के लिए जिले के बड़े बड़े नेता, जिले के आला अफसर मौजुद थे. लेकीन वहीं दूसरी पुण्यतिथि पर एक भी क्षेत्रिय वरिष्ट जनप्रतिनिधी के नही पहुंचने से लोगो में तरह-तरह के चर्चाएं व्याप्त रही, एवम् शहीद परिवार में मायूसी दिखी शहीद की पत्नी ने कहा कि सरकार व प्रशासन को शहीदों के सम्मान के लिए आगे आना होगा.
दो साल बाद भी आज तक यहां न तो शहीद की मूर्ति लगी और न ही पार्क सहित अन्य जरूरी सुविधाएं दी गई. शहीद के पिता रामाश्रय गुप्ता माता और पत्नी को सम्मनित किया गया. इसमें विभिन्न दलों के लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बिरुद्दीन, रिंकु विश्वकर्मा, रिंकु यादव, ईनाम, इस्ताक, शाहनवाज, मुर्तुजा, काशीनाथ सिंह, धनंजय गुप्ता राजकुमार गुप्ता, अजय गुप्ता, मिथिलेश उपाध्याय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अरुण गुप्ता, तमाम लोग मौजूद रहे.