Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर/चंदौलीः वीरांगना महारानी दुर्गावती का शहादत दिवस गोंड आदिवासी महासभा के मुख्यालय पर संपन्न हुआ. मौके पर वक्ताओं ने बताया कि महारानी का 458 वां बलिदान दिवस है, 24 जून 1564 को नई नाला(मण्डला,म.प्र.)के पास मुगल सम्राट अकबर के सेनापति आसक खां साथ हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुई.


महारानी ने गोंडवाने की संस्कृति और अस्मिता के लिए अपने प्राणों का निछावर किया. आज स्वतंत्र भारत में गोडवाने की सैकडों रियासतों सम्मिलित है. आज यह देश संविधान से चलता है. अतः हम हमी को भारत के संविधान प्रति समर्पण रखते हुए. उसकी सुरक्षा, सम्मान और संवर्धन करते हुए. नागरिकों के बीच इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किये हुए संविधान के मंशा के अनुसार-बंधुता को विकसित करने का प्रयास लगातार करते रहा है।आगे के कार्यक्रम की.


अध्यक्षता रामाशंकर प्रसाद व संचालन कृष्णा गोंड और संतोष गोंड ने किया। कार्यक्रम को प्यारे बाल, प्रेमशंकर प्रसाद,हरिश्चन्द्र विजयी गोंड,रवि शंकर,प्रसार,कृष्ण कुमार उमेश चन्द्र छबीले राव,गंगाराम गंगेश आदि ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने पुष्पांजली अर्पित कर महारानी को श्रद्धांजलि दिया.
 

रिपोर्ट- रौशन सिंह

इस खबर को शेयर करें: