![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654340120-WhatsApp Image 2022-06-04 at 4.26.26 PM.jpeg)
अयोध्याः ऐतिहासिक गुरुद्वारा नज़रबाग में गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्ण पाठ की समाप्ति के बाद अरदास और कीर्तन करके पांचवे गुरु जी के बलिदान को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए गए.
इसके बाद गुरुद्वारा नजरबाग के सभी सेवादार और अयोध्या फैजाबाद नवाबगंज मसकनवा मनकापुर सोहावल से आई संगत ने जत्थेदार बाबा महेन्द्र सिंह जी की सरपरस्ती में राम की नगरी के राज सदन के सामने आम जनमानस और श्रद्धालुओं को पारंपरिक छबील (ठंडा शरबत) और चने का प्रसाद वितरित किया गया.
जत्थेदार बाबा महेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरु जी का जन्म रचनाकार के रूप में अध्यात्म का सर्वोच्च स्वरूप गुरु ग्रंथ साहिब का संकलन किया, इसी कड़ी में सरदार नवनीत सिंह सेवादार ने बताया कि शरबत वितरण देर शाम तक चलता रहेगा
रिपोर्ट- सोनू चौधरी