चन्दौली। सेमरा शहाबगंज,मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर.के नेत्रालय वाराणसी द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। एवम तियरा गांव की ममता जो बहुत ही बुरी तरह से जल चुकी है उनके पति मनोज का आर्थिक सहयोग कर ईलाज कराने का संकल्प लिया गया.
शिविर में कोषाध्यक्ष सत्यानंद रस्तोगी ने कहा है कि बेसहारा लोगों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। यदि ऐसे गरीब एवं बेसहारों की सेवा करने का हर कोई प्रण ले तो कोई भी गरीब बेसहारा नहीं रहेगा। यह एक पवित्र कार्य है।
शिविर में प्रमुख रूप से संजय कुमार सिंह,(अध्यक्ष मातृभूमि सेवा ट्रस्ट)डा.अमरेश उपाध्याय,डा.शहजाद,सुबाष विश्वकर्मा,बिनोद मास्टर, रामकुमार बाबा, चन्द्रशेखर शाहनी,अजय सिंह, राजेश सिंह, तसलीम भाई, रीता पाण्डेय, जिला सिंह, रमाकांत मिस्त्री इत्यादि लोग उपस्थित रहे।