मथुरा/वृंदावन: कान्हा की नगरी में रंगभभरनी एकादशी से शुरू हुए होलिकोत्सव में हर आमोखास मस्ती के रस रंग में सराबोर नजर आ रहा है। जहां लाखों भक्त वृंदावन की अनूठी होली का लुत्फ उठा रहे हैं।
वहीं सिनेमा अभिनेत्री और सांसद हेमामालिनी समेत प्रशासन के आला अधिकारी भी होली की मस्ती से खुद को रोक नहीं पाए। सांसद ने श्रद्धालुओं के साथ अधिकारियों को जमकर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं
रिपोर्ट- आरती यादव