Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोही : गोपीगंज नगर के खड़हट्टी महाल स्थित वृद्ध जन आश्रम में पहुंची जनपद की मात्रृ शक्तियों ने वृद्ध जनों से मुलाकात कर जहां उनका आशीर्वाद लिया वही आश्रम में मौजूद समस्त वृद्ध जनों को ऊनी वस्त्र समेत खाने पीने के सामान वितरित किया।


आश्रम में महिला जागरूक मंच की संस्थापक संगीता खन्ना के नेतृत्व में दर्जनभर समाजसेवी महिलाएं पहुंचकर आश्रम के समस्त वृद्ध जनों को कंबल,फल,जलपान, ऊनी टोपी,मफलर,ऊनी मोजा, साबुन,तेल,बिस्किट, समोसा,लौंगलता व अन्य सामान वितरित किया,साथ ही वृद्धजनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

संगीता खन्ना ने कहा वृद्धजनों से मिलकर उन्हें अपनापन का एहसास देने का पूरा प्रयास रहा साथ ही पिता तुल्य वृद्ध जनों का हम सभी को आशीर्वाद मिला। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव,संस्था की अध्यक्ष पूनम मौर्या,रश्मि ठकुराल,अलका बरनवाल,पूनम खत्री, रेनू चौधरी, डॉक्टर सुषमा सिंह, बिंदु मौर्या, कामना कपूर, संस्था के प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह, संजू गुप्ता,राजन समेत अन्य  लोग रहे।


रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: