Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज के गोपपुर स्थित प्रमुख कालीन कंपनी ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड में मेदांता की ओर से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें अस्पताल के कुशल चिकित्सको की टीम ने तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया।परीक्षण के दौरान मेदांता के कुशल चिकित्सक डा.एसके तनेजा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने रोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य का परीक्षण कराना जरूरी होता है।इससे उनके भीतर क्या क्या रोग है इसकी जानकारी होती और उचित समय में उचित इलाज हो जाता है। इसमें लापरवाही हुई तो आगे भारी पड़ सकता है। इसीलिए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य कराए, ताकि उनके शरीर में पनप रहे रोगों का समुचित इलाज हो सके।कंपनी के डायरेक्टर राजेश कुमार शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना जरूरी है। खानपान की दुर्व्यवस्था के चलते तरह तरह के रोग शरीर में पनप रहे हैं।कंपनी के प्रेसिडेंट आईबी सिंह ने कहा कि सब को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए।बिना परीक्षण रोग की जानकारी नही हो सकती। इसलिए स्वास्थ्य का परीक्षण समय-समय कराना जरूरी होता है।कहा कि मेदांता के कुशल चिकित्सकों द्वारा कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य का परीक्षण मशीन द्वारा किया गया।उचित इलाज व दवा के लेने की सलाह दी गई।परीक्षण के दौरान शुगर, बीपी,हॉट,फेफड़ा इत्यादि का मशीन द्वारा परीक्षण किया गया। इस अवसर पर मेदांता के आए चिकित्सक डा.एस के तनेजा,डा.विनय बालियान,मैनेजर सुशील उपाध्याय,राज गुप्त,उपेंद्र ने लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर राय,रुपेश देवली,रमेश सिंह,जसवंत सिंह, विनोद पांडेय सहित अन्य  अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: