वाराणसीः लगातार हो रहे निजी हॉस्पिटलों के कार्रवाई पर चिकित्सा कर्मियों के यहां छापेमारी के खिलाफ ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों व सामाजिक संस्थाओं की राजातालाब स्थित लान में बैठक हुई जिसमें कर्मचारियों ने छापेमारी का विरोध किया है. उन्होंने प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दी है. संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया.
बैठक की अध्यक्षता डा. शिवकुमार गुप्ता ने किया उन्होनें कहा कि प्राइवेट डाक्टर्स के यहां छापामारी कर उत्पीड़न की जा रही है. योगीराज सिंह पटेल ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के कार्रवाई से डाक्टर्स को शर्मिदगी झेलनी पड़ रही है.
इस बैठक में पूर्वांचल किसान यूनियन, भगत सिंह यूथ फ्रंट, डा. राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. साथ ही हरीश मिश्रा , बनारस वाले मिश्रा ने कहा कि चिकित्सा कर्मियों के उत्पीड़न का हर मोर्चे पर विरोध करेंगे. बैठक में शिवकुमार गुप्ता, योगीराज सिंह पटेल, हरीश मिश्रा, केके पांडेय, धर्मराज, अनंत नारायण, अब्दुल्ला अंसारी, एजाज़, सतीश, राजेंद्र प्रसाद, श्याम सुंदर, राजेश पटेल, किशन गुप्ता, श्यामजी, प्रेम कुमार आदि रहे.
गौरतलब है कि पिछले दिनों डीएम ने सभी निजी चिकित्सालयों को रजिस्ट्रेशन या नवीनीकरण कराने के लिए 30 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था. इसके साथ ही योग्य चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों से इलाज कराने की लोगों से अपील की थी. अल्टीमेटम की मियाद खत्म होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह छापे मार रही हैं. प्रशासन का कहना है कि यह चिकित्सा व्यवस्था में सुधार और लोगों की हिफाजत के लिए किया जा रहा है.