Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पुलिस चौकी औद्योगिक नगर पर आगामी होली व शब-ए-बारात पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन पुलिस चौकी औद्योगिक नगर इंचार्ज अखिलेश सोनकर जी द्वारा आगामी होली एवं शब-ए-बारात पर्व के अवसर पर सुदृढ कानून व्यवस्था/सुरक्षा की समीक्षा एवं संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग/वार्ता हेतु पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। संभ्रांत व्यक्तियों में संवेदनशील गांव/मोहल्ला के विभिन्न वर्ग एवं समुदाय के लोग सम्मिलित रहे । बैठक में उपस्थित लोगों से आगामी होली एवं शब-ए-बारात के पर्व को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। इस दौरान नव नियुक्त मुग़लसराय कोतवाली इंचार्ज दीनदयाल पाण्डेय जी का सभी क्षेत्रवासियों ने चौकी पर प्रथम आगमन पर स्वागत किया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज अखिलेश सोनकर,अशोक सिंह, प्रभु नाथ यादव, कल्लन यादव, सुरेश कुमार, यादवेंद्र यादव, मोहित गुप्ता, ईशान मिल्की, फातमा बेगम, विष्णु यादव, सुरेश कुमार, कन्हैया लाल राव, इस्राइल वारसी बाबा जी, आस मोहम्मद, फुरकान, गब्बू, रियाजुल, अखिलेश यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट ईशान मिल्की

इस खबर को शेयर करें: